वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये C-40 सम्मेलन को केजरीवाल ने किया संबोधित, बोले- मेरी ताकत दिल्ली के 2 करोड़ लोग

kejriwal-addresses-c-40-conference-through-video-conferencing-says-my-strength-is-2-crore-people-of-delhi
[email protected] । Oct 11 2019 5:52PM

केजरीवाल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं खुद यहां उपस्थित होना चाहता था लेकिन अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते ऐसा नहीं हो सका। मुख्यमंत्री ने सी-40 घोषणा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के समर्थन से ऐसा किया जा सकता है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार डेनमार्क के कोपेनहेग में जलवायु सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किये गए सी-40 वायु गुणवत्ता घोषणा पत्र के कार्यान्वयन की निगरानी के लिये विशेष कार्यबल का गठन करेगी। केजरीवाल को सी-40 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये कोपनेहेगन जाना था, लेकिन विदेश मंत्रालय ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने दुनिया के विभिन्न शहरों के मेयरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संयुक्त कांफ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें सी-40 स्वच्छ वायु शहर घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये गए।

केजरीवाल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा,  मैं खुद यहां उपस्थित होना चाहता था लेकिन अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते ऐसा नहीं हो सका।  मुख्यमंत्री ने सी-40 घोषणा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के समर्थन से ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने कहा,  आने वाले दिनों में, हम मेरी अध्यक्षता में सी-40 वायु गुणवत्ता घोषणा पत्र के कार्यान्वयन की निगरानी के लिये विशेष कार्यबल का गठन करेंगे।  उन्होंने कहा,  अच्छी खबर यह है कि पिछले कई सालों से दिल्ली उच्च प्रदूषण से संघर्ष कर रही थी, लेकिन अब पिछले तीन साल में इसमें 25 प्रतिशत की गिरावट आई है।  सी-40 नेटवर्क दुनियाभर के 90 से अधिक अग्रणी शहरों को आपस में जोड़ता है, जिसका लक्ष्य जलवायु से जुड़े बड़े कदम उठाकर स्वस्थ और अधिक स्थायी भविष्य का निर्माण करना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़