केजरीवाल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा, उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

Kejriwal

केजरीवाल ने लॉकडाउन के पहले दिन कहा कि यह देखा गया कि आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले लोग काम पर देर से पहुंचे और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।

नयी दिल्ली।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि डीटीसी की 50 फीसदी बसें मंगलवार से चलेंगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लॉकडाउन सभी के फायदे के लिए है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वायरस का और प्रसार नहीं हो। उन्होंने इटली और अमेरिका का उदाहरण भी दिया जहां शुरू में कोरोना वायरस की संख्या सैकड़ों में थी लेकिन कुछ हफ्ते के अंदर काफी तेजी से बढ़ गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस, बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर

केजरीवाल ने लॉकडाउन के पहले दिन कहा कि यह देखा गया कि आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले लोग काम पर देर से पहुंचे और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे किसी समस्या का सामना नहीं करें, हमने मंगलवार से डीटीसी बस की सेवाएं 50 फीसदी कर दी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़