केजरीवाल ने उच्च न्यायालय में जेटली से जिरह पूरी की

Kejriwal completes cross examination of Jaitley in High Court
[email protected] । Feb 20 2018 8:07PM

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक मानहानि मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली से जिरह पूरी की। यह मामला भाजपा नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा पांच अन्य आप नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया है।

नयी दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक मानहानि मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली से जिरह पूरी की। यह मामला भाजपा नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा पांच अन्य आप नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया है। केजरीवाल द्वारा जेटली से जिरह मार्च 2017 में शुरू हुई थी जिसमें 300 से अधिक सवाल पूछे गये और जो कुल नौ दिन से अधिक चली।

कार्यवाही के दौरान उच्च न्यायालय ने भाजपा नेता से सवाल के तरीके पर गंभीर आपत्ति जताई। केजरीवाल के बाद आप नेता संजय सिंह की तरफ से जिरह जारी रहेगी।आज की कार्यवाही के दौरान, न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला ने कहा कि भाजपा नेता से जिस तरह के सवाल पूछे गये वे ‘‘जिरह की द्वेषपूर्ण प्रकृति को दिखाते हैं।’’

जेटली से उस 10 करोड़ रुपये के मानहानि वाद पर जिरह की जा रही है जो उन्होंने केजरीवाल तथा पांच अन्य आप नेताओं के खिलाफ दायर किया है। आप नेताओं ने जेटली पर उनके डीडीसीए के अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़