केजरीवाल ने 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाई, तीन हजार और बसों का किया वादा

kejriwal-flags-off-100-new-buses-promises-three-thousand-more-buses
[email protected] । Nov 7 2019 7:37PM

राजघाट बस डिपो पर आयोजित कार्यक्रम के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, बस डिपो के लिए जमीन की कमी और हजारों करोड़ों की लागत वाली बसों की निविदाओं को संभालने के लिए आवश्यक देखभाल के कारण नयी बसें लाने में समय लगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को क्लस्टर योजना के तहत हाइड्रॉलिक लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरों और पैनिक बटन से लैस 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केजरीवाल ने अगले 6-7 महीने में एक हजार इलैक्ट्रिक बसों समेत तीन हजार नयी बसें दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में शामिल करने का वादा भी किया।

राजघाट बस डिपो पर आयोजित कार्यक्रम के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा,  बस डिपो के लिए जमीन की कमी और हजारों करोड़ों की लागत वाली बसों की निविदाओं को संभालने के लिए आवश्यक देखभाल के कारण नयी बसें लाने में समय लगा। सौ नयी बसों के साथ ही दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा संचालित क्लस्टर बसों के बेड़े में बसों की संख्या 1,904 हो जाएगी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहे। रानी खेड़ा डिपो से संचालित होने वाली नयी बसें शहर के बाहरी क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में चलेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़