केजरीवाल सरकार के पास काम के बारे में बताने को कुछ नहीं, CAA पर भ्रम फैला रही: मनोज तिवारी

kejriwal-government-has-nothing-to-tell-about-work-caa-is-spreading-confusion-says-manoj-tiwari
[email protected] । Jan 9 2020 6:12PM

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैंने केजरीवाल जी से बस इतना सा सवाल किया कि हर दिल्लीवाले को उनकी सरकार द्वारा क्या-क्या फायदा पहुंचाया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस सवाल का जवाब देने में 24 घंटे लगा दिए, और सवालों के जवाब देने की बजाए इधर उधर की बात करने लगे।

नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संशोधित नागरिकता कानून और जेएनयू प्रकरण को लेकर बाइक रैली को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाने के बाद आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने को कुछ नहीं है, इसलिये नागरिकता कानून जैसे मुद्दों पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। तिवारी ने संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट किया कि आज की बाइक रैली युवाओं ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और जेएनयू जैसे प्रकरण पर जागरूकता फैलाने के लिये निकाली गई। 

यह बाइक रैली भाजपा की तरफ से आयोजित नहीं की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के लोग अलग-अलग जगह से सोशल मीडिया पर अपने इलाके की तस्वीर शेयर कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी का कोई नेता इन सवालों का जवाब देना ही नहीं चाहता है। तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के लोग पानी, बस सेवा, स्कूलों की स्थिति, कालेज बनाने के आप सरकार के वादों के बारे में सवाल कर रहे हैं लेकिन केजरीवाल दिल्लीवालों के सवालों पर कन्नी काट रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का आरोप, भाजपा ने दिल्ली को भारत की कचरा राजधानी बनाया

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैंने केजरीवाल जी से बस इतना सा सवाल किया कि हर दिल्लीवाले को उनकी सरकार द्वारा क्या-क्या फायदा पहुंचाया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस सवाल का जवाब देने में 24 घंटे लगा दिए, और सवालों के जवाब देने की बजाए इधर उधर की बात करने लगे। तिवारी ने कहा कि वह केजरीवाल से लगातार 10 दिनों तक 10 सवाल पूछेंगे। उन्होंने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि नगर निगम के 20 हजार करोड़ रूपये का क्या हुआ? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़