केजरीवाल सरकार विज्ञापन के जरिए दिल्ली की स्थिति को लेकर आम लोगों को कर रही भ्रमित: मनोज तिवारी

Manoj Tiwari

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और गांव स्तर पर सस्ती शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रयास चल रहे है।

बलिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर होने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार विज्ञापन के जरिये दिल्ली की स्थिति को लेकर आम लोगों को भ्रमित कर रही है। दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तिवारी ने बलिया जिले में रसड़ा क्षेत्र के कोटवारी ग्राम में संवाददाताओं से बातचीत में दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक 

उन्होंने दिल्ली में विद्यालयों की स्थिति खराब होने का दावा करते हुए कहा कि ‘बदतर’ शिक्षण व्यवस्था के कारण दिल्ली में पिछले पांच साल में 4.98 लाख छात्र अनुत्तीर्ण हो चुके हैं और विद्यालयों में रोजाना केवल डेढ़ घंटे का शिक्षण कार्य ही होता है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन का बजट देश के दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और गांव स्तर पर सस्ती शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रयास चल रहे है। उन्होंने कहा कि कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने और विद्यालयों में भोजपुरी में पढ़ाई कराने को लेकर वह प्रयास कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़