केजरीवाल ने अपने ही मंत्री की योजना को अमानवीय बताया
[email protected] । Jul 15 2016 4:12PM
केजरीवाल ने भिखारियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार की योजना को आज ‘‘अमानवीय’’ और ‘‘निरर्थक’’ बताते हुए उस पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में भिखारियों के खिलाफ अभियान शुरू करने के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार की योजना को आज ‘‘अमानवीय’’ और ‘‘निरर्थक’’ बताते हुए उस पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। इस कदम पर ट्विटर के जरिये रोक लगाने का केजरीवाल का निर्देश पिछले कुछ सप्ताह से इस अभियान पर बल दे रहे कुमार के लिए अप्रत्याशित है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘‘समाज कल्याण विभाग का कदम सबसे अधिक अमानवीय और निरर्थक है। मैं उन लोगों को तत्काल इसे रोकने का निर्देश देता हूं।’’
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी के तत्काल बाद समझा जाता है कि कुमार ने अपनी टीम से इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया। दिल्ली को ‘भिखारी मुक्त’ बनाने का अभियान सोमवार से शुरू किया जाना था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़