दिल्ली से भागने की तैयारी कर रहे केजरीवालः भाजपा
केजरीवाल को एक तरह से उनकी पार्टी द्वारा पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के कुछ घंटे बाद भाजपा ने उन पर शहर से ‘भागने की तैयारी करने’ के लिए निशाना साधा।
अरविंद केजरीवाल को एक तरह से उनकी पार्टी द्वारा पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के कुछ घंटे बाद भाजपा ने उन पर शहर से ‘भागने की तैयारी करने’ के लिए निशाना साधा और उनसे चुनावी राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करने या दिल्ली में पद से इस्तीफा देने के लिए कहा। केजरीवाल को वस्तुत: उनकी पार्टी ने पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर विधानसभा चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबले को नया आयाम दिया।
दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि घटनाक्रम ने केजरीवाल की सत्ता के प्रति ‘‘लालच’’ को उजागर कर दिया है। तिवारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुर्भाग्य है कि एक आदमी जिसने दिल्ली नहीं छोड़ने का वादा किया था वह अब पंजाब के लोगों को धोखा देने के लिए दो साल में ही दिल्ली की जिम्मेदारी से भाग रहा है।’’
अन्य न्यूज़