शहीद वायुसेनाकर्मी के परिजन से मिले केजरीवाल, 1 करोड़ की सहायता का किया एलान

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 22, 2019 2:49PM
असम में जोरहाट वायु सेना स्टेशन से भारत-चीन सीमा पर मेचुका के लिए तीन जून को उड़ान भरने वाला एएन-32 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें भारतीय वायुसेना के 13 कर्मी शहीद हो गये थे।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में एएन-32 हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के कर्मी राजेश कुमार के परिवार को शुक्रवार को एक करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की। केजरीवाल ने यहां कुमार के परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कुमार के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी।
गौरतलब है कि असम में जोरहाट वायु सेना स्टेशन से भारत-चीन सीमा पर मेचुका के लिए तीन जून को उड़ान भरने वाला एएन-32 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें भारतीय वायुसेना के 13 कर्मी शहीद हो गये थे।
अरुणाचल प्रदेश में हादसे के शिकार हुए वायु सेना के विमान में सवार दिल्ली निवासी राजेश कुमार के परिजनों के दुःख में शरीक होने और उन्हें सांत्वना देने पहुँचे दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal
— AAP Express 🇮🇳 (@AAPExpress) June 21, 2019
परिजनों को 1करोड़ की सहायता राशि और घर के किसी एक सदस्य को नौकरी देने का भी किया ऐलान pic.twitter.com/6RfHDvl7WI
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।