केजरीवाल के विधायक ने सरेआम महिला नेता पर की अभद्र टिप्पणी, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

kejriwal-mla-publicly-observes-abusive-remarks-on-women-leader-women-s-commission-takes-cognizance
[email protected] । Sep 13 2019 2:29PM

हिला आयोग ने आंध्र प्रदेश के ताकिकोंडा से विधायक वी. श्रीदेवी की शिकायत पर भी स्थानीय पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा है। महिला विधायक का आरोप है कि गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने उनके खिलाफ जातिसूचक और महिला विरोधी टिप्पणी की।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक महिला नेता के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायक रितुराज झा के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई के लिए कहा है। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक 12 सितंबर को उसके पास शिकायत आई कि दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से विधायक ने भाषण देते हुए एक महिला नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा चिन्मयानंद के साथ खड़ी है, मीडिया ने मामले पर आंख मूंद रखी है: आप

महिला आयोग का कहना है कि महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के कार्यालय का दौरा किया और शिकायत करते हुए सबूत के तौर पर झा के भाषण का वीडियो सौंपा। आयोग ने कहा कि उसे मिली शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस से कहा गया है कि वह इस मामले की जांच कराएं और कार्रवाई करें। इस मामले में आप विधायक का कहना है कि उन्हें अब तक शिकायत के बारे में न तो कोई जानकारी है और न ही इस बारे में कोई नोटिस उन्हें मिला है। ‘‘नोटिस मिलने पर मैं अपनी कानूनी टीम से विचार विमर्श कर जवाब दूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में LG भी वही और CM भी वही फिर इतनी खामोशी क्यों है? 

दूसरी तरफ, महिला आयोग ने आंध्र प्रदेश के ताकिकोंडा से विधायक वी. श्रीदेवी की शिकायत पर भी स्थानीय पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा है। महिला विधायक का आरोप है कि गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने उनके खिलाफ जातिसूचक और महिला विरोधी टिप्पणी की।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़