एक्साइज पॉलिसी विवाद पर केजरीवाल के वार, तुम सावरकर की और हम भगत सिंह की औलाद, जेल से और फंदे से नहीं डरते हैं

Kejriwal
ANI
अभिनय आकाश । Jul 22 2022 1:42PM

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हम जेल से नहीं डरते, न फंदे से डरते हैं। उन्होंने हमारे लोगों के खिलाफ कई मामले बनाए हैं। 3-4 महीनें पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष जी गिरफ़्तार होने वाले हैं। मैनें पूछा कि क्या केस है, मुझे कहा कि कोई केस नहीं है, केस ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश से सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। आरोप-प्रत्यारोप के तीर चल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। केजरीवाल ने कहा कि आप पंजाब में अपनी जीत के बाद से बढ़ रही है। वे हमें राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ते हुए नहीं देख सकते हैं इसलिए वे इस तरह के उपायों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन हमें कुछ नहीं रोकेगा। मुझे पता है कि उन्हें (मनीष सिसोदिया, दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता) जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ दिनों में सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की प्रसिद्धि से डर गई केंद्र सरकार, AAP ने कहा- अब सिसोदिया को फंसाने की तैयारी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हम जेल से नहीं डरते, न फंदे से डरते हैं। उन्होंने हमारे लोगों के खिलाफ कई मामले बनाए हैं। 3-4 महीनें पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष जी गिरफ़्तार होने वाले हैं। मैनें पूछा कि क्या केस है, मुझे कहा कि कोई केस नहीं है, केस ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं। देश में अब एक नई व्यवस्था है, वे तय करते हैं कि किसे जेल भेजना है और पहले ये तय किया जाता है कि किसको जेल भेजना है। फिर उसके खिलाफ एक झूठा केस बनाया जाता है, और उसे जबरदस्ती जेल भेजा जाता है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति की रेस में द्रौपदी मुर्मू आगे, ओडिशा से लेकर दिल्ली तक जश्न का माहौल, 540 सांसदों के वोट मिले

केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि वो सावरकर की और हम भगत सिंग की औलाद हैं। केजरीवाल ने सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि मैं मनीष सिसोदिया को 22 सालों से जानता हूं। वो देशभक्त और ईमानदार है। केजरीवाल ने कहा की सत्येंद्र जैन को भी झूठे मामले में फंसाया गया। हम जेल जाने से नहीं डरते हैं। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन तथा प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की सिफारिश की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव की इस महीने की शुरुआत में सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़