Delhi govt vs LG: टीचर्स के दौरे को लेकर LG पर भड़के केजरीवाल, कहा- कौन हैं ये, हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं

Kejriwal
@ArvindKejriwal
अभिनय आकाश । Jan 17 2023 1:21PM

आज विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कौन हैं ये एलजी और कहां से आए हैं, हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं।

दिल्ली में अधिकारों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच की तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कौन हैं ये एलजी और कहां से आए हैं, हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। हमारे लिए जनतंत्र, संविधान और क़ानून सर्वोपरि हैं। एलजी साहब को भी क़ानून, दिल्ली की जनता और उनके द्वारा चुनी विधानसभा का सम्मान करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly: भाजपा ने दिल्ली सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, केजरीवाल का इस्तीफा मांगा

केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब को मैंने कहा कि आप मेरे हेडमास्टर थोड़े हो। मै अपने क्लास में वर्स्ट आया करता था। मैं बारहवीं तक फर्स्ट आया। एलजी साहब मेरा होमर्क चेक करते हैं, स्पेलिंग नहीं ठीक है, ये गलत है। मैंने कहा मैं एक चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं। मेरे टीचरों ने मेरा होमवर्क नहीं चेक किया जैसे एलजी साहब करते हैं। मैंने उनसे पूछा आप कौन हैं, मेरे को तो जनता ने चुन कर भेजा। उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रपति ने भेजा है। मैंने कहा कि वैसे ही जैसे अंग्रेज वायसराय को भेजा करते थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़