केजरीवाल ने फिर उठाया पूर्ण राज्य का मुद्दा

[email protected] । May 26 2016 3:02PM

केजरीवाल ने क्रूरतापूर्वक किए गए बलात्कार की 13 वर्षीय पीड़ित से आज एम्स में मुलाकात की तथा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्रूरतापूर्वक किए गए बलात्कार की 13 वर्षीय पीड़ित से आज यहां एम्स में मुलाकात की तथा बार बार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा न होने के कारण ऐसी समस्याएं बार बार हो रही हैं। हर आपराधिक घटना याद दिलाती है कि कानून व्यवस्था लोकतांत्रिक नियंत्रण में होनी चाहिए ताकि विधि प्रवर्तन एजेंसियां और जनता साथ काम कर सकें।’’

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात का समय मांगा है ताकि वर्तमान व्यवस्था में साथ काम करते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के बारे में चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राजनाथ सिंह से मुलाकात का समय मांगा है। पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने में समय लगेगा लेकिन वर्तमान व्यवस्था में हम साथ काम कर सकते हैं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर स्थानीय स्तर पर एजेंसियों पर व्यापक लोकतांत्रिक नियंत्रण हो और जनता को साथ लिया जाए तो इसका समाधान मिल सकता है।’’ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार बलात्कार पीड़ित के परिवार को हरसंभव मदद देगी।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में 13 साल की लड़की के साथ क्रूर तरीके से बलात्कार कर उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया था। पीड़िता अनाथ और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसे एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता पुल प्रह्लादपुर के पास एक गांव में अपनी मामी के साथ रहती है। वह 17 मई से लापता थी, उसे खोजने के तमाम प्रयास असफल रहे थे। 18 मई को तड़के स्थानीय लोगों ने बच्ची को बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। उसे एम्स ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके साथ बलात्कार होने की पुष्टि की। पुष्टि होने के बाद भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा पाक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची के साथ यह क्रूरता कथित रूप से उसके पड़ोसी किशोर ने की है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को एम्स में बच्ची से भेंट की। बाद में आयोग ने पुल प्रह्लादपुर थाने को नोटिस जारी कर पूछा कि उन्हें घटना की सूचना क्यों नहीं दी गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़