चुनाव आयोग मतदाता सूची से कटे नामों को वेबसाइट पर चस्पा करे: केजरीवाल

kejriwal-says-paste-the-names-of-the-election-commission-voters-on-the-website
[email protected] । Nov 2 2018 5:39PM

आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदाता सूची से भाजपा द्वारा मतदाताओं के नाम गलत तरीके से कटवाने का आरोप लगाते हुये कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों की संशोधन प्रक्रिया में दस लाख मतदाताओं के

नयी दिल्ली। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदाता सूची से भाजपा द्वारा मतदाताओं के नाम गलत तरीके से कटवाने का आरोप लगाते हुये कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों की संशोधन प्रक्रिया में दस लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने की जानकारी देते हुये इन नामों को आयोग की वेबसाइट पर चस्पा करने की मांग पर सहमति जतायी है। केजरीवाल ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत के समक्ष यह मामला उठाने के बाद संवाददाताओं को बताया ‘‘दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद व्यापक पैमाने पर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटे गये हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि इस अवधि में दस लाख मतादाताओं के नाम कटे हैं और 13 लाख नाम जोड़े गये हैं।’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटे हैं, उनमें अधिकांश आप और कांग्रेस के हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित होते देख भाजपा ने अब ईवीएम में गड़बड़ी कराने और मतदाताओं के नाम सूची से कटवाने का विकल्प अपना लिया है। इसके लिये भाजपा के नेता स्थानीय अधिकारियों से सांठगांठ कर मतदाताओं के नाम कटवा रहे है ।

केजरीवाल ने कहा ‘‘हमें खुशी है कि आयोग ने मतदाता सूची से अब तक कटे नामों को अपनी वेबसाइट पर डालने पर सहमति जतायी है जिससे जिन मतदाताओं के नाम कटे उन्हें नाम जुड़वाने का समय मिल सके।’’ उन्होंने बताया कि सर्वाधिक नाम काटे जाने वाले इलाकों में शामिल दो इलाकों लालकुंआ और तुगलकाबाद में रावत ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कराने पर सहमति जतायी है। साथ ही उन्होंने माना कि गलत तरीके से नाम काटे जाने की शिकायत सही पाये जाने पर संबद्ध अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पूरी दिल्ली में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के प्रभारी राघव चड्ढा ने बुधवार को इस क्षेत्र से लगभग एक लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गलत तरीके से काटे जाने का आरोप लगाया था। बाद में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘‘भाजपा दिल्ली में हार रही है। इसलिए 10 लाख वोट कटवा दिए। इनमें अधिकतर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोट हैं। कांग्रेस नींद से जाग गयी हो तो अपने वोट संभाल ले।’’

उन्होंने मतदाताओं से इस बारे में सजग होने की अपील करते हुये कहा ‘‘हो सकता है आपका नाम भी कट गया हो। आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख भी नहीं सकते क्योंकि वेबसाइट पर पर पुरानी लिस्ट है। हमने चुनाव आयोग से आज निवेदन किया कि कम से कम 31 अक्तूबर तक कटे हुए सभी नाम वेबसाइट पर डाल दें, ताकि लोग देख सकें कि उनका नाम कहीं कट तो नहीं गया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़