उग्रवादी के घर ठहरे केजरीवाल, सुखबीर ने की आलोचना

[email protected] । Jan 30 2017 11:03AM

सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के मोगा में खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) कमांडर गुरिंदर सिंह के घर में कथित तौर पर ठहरने के लिए निंदा की है।

फिरोजपुर। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के मोगा में खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) कमांडर गुरिंदर सिंह के घर में कथित तौर पर ठहरने के लिए निंदा की है। रविवार को पार्टी उम्मीदवार प्रकाश सिंह भट्टी के समर्थन में लोगों को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष ने कहा कि केसीएफ कमांडर के घर पर रहकर केजरीवाल ने साफ संकेत दे दिया है कि वह राज्य में सत्ता में आने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आप द्वारा अतिवादी तत्वों को संरक्षण पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर देगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी कठिनाइयों के बाद शांति और सांप्रदायिक सौहार्द हासिल कर पाए। लेकिन ऐसा लगता है कि केजरीवाल अपने राजनीतिक हितों के लिए दोनों को बर्बाद करने पर तुले हैं।’’ लगातार अनादर की घटनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में आप के आने के बाद से इन घटनाओं की शुरूआत हुयी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अनादर के करीब 30 मामले सुलझाए और केवल बेहबल कलां का मामला ही अनसुलझा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़