आज विधायक दल के नेता चुने जाएंगे केजरीवाल, भाजपा भी करेगी यह काम

kejriwal-will-be-elected-as-the-leader-of-the-legislative-party-bjp-will-also-do-this-work
[email protected] । Feb 12 2020 8:32AM

राय ने मंगलवार बताया कि बैठक पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होनी तय है और विधायक ‘‘आप’’ के विधायक दल का नेता चुनेंगे। दूसरी ओर, भाजपा भी हार की समीक्षा बैठक करेगी।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी। राय ने मंगलवार बताया कि बैठक पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होनी तय है और विधायक ‘‘आप’’ के विधायक दल का नेता चुनेंगे। दूसरी ओर, भाजपा भी हार की समीक्षा बैठक करेगी। 

एक अन्य ‘‘आप’’ नेता ने बताया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह के लिए दो तारीखों - 14 फरवरी और 16 फरवरी- पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि शपथग्रहण समारोह स्थल के लिए रामलीला मैदान पर विचार किया जा रहा है और भव्य कार्यक्रम की योजना है। हालांकि, आप नेता ने स्पष्ट किया कि शपथग्रहण समारोह स्थल के लिए अंतिम फैसला अभी किया जाना बाकी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में पहुंचेंगे 16 नये चेहरे, सभी विधायक

उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल को इसकी जानकारी दी जाएगी जिसके बाद एक अधिसूचना जारी होगी। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में ‘‘आप’’ ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़