केरल विधानसभा के अध्यक्ष ने कांग्रेस के 4 विधायकों को लगाई फटकार

kerala-assembly-speaker-censures-four-congress-mlas-in-kerala-for-climbing-on-dias
[email protected] । Nov 21 2019 12:06PM

कांग्रेस नीत यूडीएफ के विधायकों ने पलक्कड़ के विधायक शफी पराम्बिल और केरल छात्र संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया था।

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्री रामकृष्णन ने विपक्षी कांग्रेस के उन चार विधायकों को बृहस्पतिवार को फटकार लगाई जिन्होंने उनके आसन पर चढ़ कर नारेबाजी की थी। घटना बुधवार की है। कांग्रेस नीत यूडीएफ के विधायकों ने पलक्कड़ के विधायक शफी पराम्बिल और केरल छात्र संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया था। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के मुख्य सचेतक सदन में बोलने के लिए खड़े हुए, स्पीकर बोले- राहुल गांधी छुट्टी पर हैं

विधानसभा के भीतर प्रदर्शन के दौरान चार विधायकों रोजी एम जॉन, आई सी बालाकृष्णन, अनवर सादात और एल्डोसे कुन्नापल्ली विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर चढ़ गए थे और उन्होंने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की थी। यूडीएफ के सदस्यों ने बुधवार को केरल विधानसभा की कार्रवाई बाधित की थी और लाठीचार्ज की निंदा करते हुए बहिर्गमन किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़