केरलः मणि को हटाने के लिए येचुरी से हस्तक्षेप की मांग

[email protected] । Apr 26 2017 12:36PM

यूडीएफ ने महिलाओं और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आक्रामक टिप्पणी करने के आरोप में ऊर्जा मंत्री मणि को हटाने के लिए माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से हस्तक्षेप की आज मांग की।

तिरुवनंतपुरम। केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ ने महिलाओं और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आक्रामक टिप्पणी करने के आरोप में ऊर्जा मंत्री एमएम मणि को हटाने के लिए माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से हस्तक्षेप की आज मांग की। येचुरी को भेजे गए पत्र में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला ने मणि द्वारा किए गए कथित ‘‘गंभीर दुर्व्यवहार’’ का जिक्र किया और कहा कि मंत्री ने पद पर बने रहने का नौतिक अधिकार खो दिया है। पत्र की प्रति मीडिया में वितरित की गई है।

चेन्नीथला ने कहा कि स्त्रीत्व का अपमान करने वाली टिप्पणी के कारण मंत्री का कार्यालय में बने रहना ‘‘समर्थनयोग्य’’ नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों, महिला सशक्तिकरण, सार्वजनिक सभ्यता और शिष्टता पर पार्टी के स्पष्ट रूख को बरकरार रखने के लिए येचुरी को हस्तक्षेप करना चाहिए। विपक्षी नेता ने आरोप लगाया कि मंत्री ‘‘सरकारी संपत्ति पर कब्जा समाप्त कराने में लगे सरकारी अधिकारियों के लिए भी धमकी भरी बयानबाजी करते रहे हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़