निपाह वायरस के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ऐहतियाती कदम उठा रही है: विजयन

kerala-government-closely-monitoring-nipah-virus-situation-cm

विजयन ने कहा, ‘‘किसी को डरने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहिए। स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।’’ मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी कहा कि निपाह वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी प्रचार से बचें। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने पहले कहा था कि कोच्चि में एक कॉलेज छात्र के निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी से इसकी पुष्टि की रिपोर्ट का इंतजार है।

तिरुवंनतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि कोच्चि में निपाह वायरस के संक्रमण का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ऐहतियाती कदम उठा रही है और हालात पर नजर रख रही है। विजयन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘सरकार मौजूदा हालात पर करीब से नजर रख रही है।’’ उन्होंने सभी से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: किसानों की आत्महत्या पर बोले विजयन, संसद में उठाना चाहिए राहत पहुंचाने का मुद्दा

विजयन ने कहा, ‘‘किसी को डरने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहिए। स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।’’ मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी कहा कि निपाह वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी प्रचार से बचें। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने पहले कहा था कि कोच्चि में एक कॉलेज छात्र के निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी से इसकी पुष्टि की रिपोर्ट का इंतजार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़