केरल माकपा शासन में कट्टरपंथियों का अपना देश बन चुका है: निर्मला सीतारमण

Nirmala Sitharaman

पिछले सप्ताह अलप्पुझा में आरएसएस कार्यकर्ता की कथित तौर पर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या किए जाने की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वाम शासित राज्य में हिंसा बढ़ रही है।

त्रिप्पुनितुरा (केरल)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को केरल की माकपा नीत सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि राज्य इसके पांच वर्षीय शासनकाल में कट्टरपंथियों का अपना देश बन गया है जोकि भगवान का अपना देश के तौर पर जाना जाता है। मंत्री ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर भी उनके बजटको लेकर निशाना साधा और बजट बनाने में केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड की भूमिका को लेकर सवाल उठाया। पिछले सप्ताह अलप्पुझा में आरएसएस कार्यकर्ता की कथित तौर पर एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा हत्या किए जाने की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वाम शासित राज्य में हिंसा बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेरा मन रोता है जब मुझे मुझे ऐसा कहना पड़े कि आरएसएस प्रचारक नंदू कृष्णा को मार दिया गया। क्या यहीं भगवान का अपना देश है? केरल के भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन की विजय यात्रा को लेकर आयोजित एक बैठक का उद्घाटन करते हुए सीतारमण ने आरोप लगाया कि केरल में कट्टरपंथियों के दुर्व्यवहार पर सवाल नहीं उठाया जाएगा क्योंकि माकपा का पीछे के दरवाजे से एसडीपीआई के साथ गठबंधन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़