तमिलनाडु में रोबोट करेंगे सीवर की सफाई, पढ़ें पूरा मामला

Kerala robot to clean up Tamil Nadu temple town
[email protected] । Jul 31 2018 6:00PM

तमिलनाडु में मंदिरों की नगरी कुम्बकोणम में रोबोट सीवरों की सफाई करेंगे। केरल की स्टार्ट अप कंपनी ‘जेनरोबोटिक्स’ ने ‘बंदीकूट’ नाम के ये रोबोट बनाए हैं।

तिरूवनंतपुरम। तमिलनाडु में मंदिरों की नगरी कुम्बकोणम में रोबोट सीवरों की सफाई करेंगे। केरल की स्टार्ट अप कंपनी ‘जेनरोबोटिक्स’ ने ‘बंदीकूट’ नाम के ये रोबोट बनाए हैं। कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कुम्बकोणम नगरपालिका को रोबोट सौंपे। कुम्बकोणम नगरपालिका क्षेत्र में करीब 5,000 मेनहोल हैं जिनकी नियमित तौर पर सफाई की जाएगी।

नगरपालिका मशीनों के जरिये हर महीने करीब 400 से 500 सीवर मेनहोल की सफाई करती है। यह प्रक्रिया काफी पेचीदा है और कई बार इसमें इंसानी हाथ की जरूरत पड़ती है। नगरपालिका की आयुक्त उमा माहेश्वरी ने कहा कि इन कामों को स्वचालित बनाने के लिए इंडियन ऑयल ने मेनहोल की सफाई करने वाले रोबोट मुहैया कराए हैं। वाईफाई, ब्लूटूथ और नियंत्रण पैनल से लैस इस रोबोट में चार पैर और एक बाल्टी लगी है। यह मकड़ी जैसा दिखता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़