खड़गे ने दिया संकेत, राजनीति से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं

Kharge does not give any sign of political plan to retire from politics
[email protected] । May 11 2018 7:28PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकेत दिया है कि उनका राजनीति से संन्यास लेने का अभी कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने वाली किसी भी जिम्मेदारी को स्वीकार करेंगे।

कालबुर्गी (कर्नाटक)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकेत दिया है कि उनका राजनीति से संन्यास लेने का अभी कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने वाली किसी भी जिम्मेदारी को स्वीकार करेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के ठीक पहले उनका यह बयान काफी महत्व रखता है क्योंकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है। हालांकि मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को चुनाव प्रचार अभियान का चेहरा बनाया गया था।

संन्यास के किसी इरादे के बारे में पूछे जाने पर 75 वर्षीय खडगे ने कहा, ‘‘देखते हैं, हर व्यक्ति का भाग्य लोगों के हाथों में होता है, और लोग हमारे स्वामी हैं, और मैं यह भी मानता हूं कि लोकतंत्र में लोग हमारे भगवान हैं।’’ उन्होंने संकेत दिया कि वह अगले साल लोकसभा का चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक लोगों का आशीर्वाद है ... अगर लोग मुझे आशीर्वाद देते हैं , मैं अगला चुनाव (लोकसभा) या जो भी ... लडूंगा। आलाकमान जो भी कहेगा ... मैं वह करूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़