खरगे ने एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में कांग्रेस की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

Kharge
ANI

बैठक में कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के पर्यवेक्षकों ने नेतृत्व के साथ अपने फीडबैक साझा किए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को उन राज्यों के एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के पर्यवेक्षकों ने नेतृत्व के साथ अपने फीडबैक साझा किए।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है और झारखंड तथा महाराष्ट्र में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में अपने विचार रखे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़