खट्टर ने की ‘बेचैनी’ की शिकायत, पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द

[email protected] । Jul 14 2016 4:48PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ‘बेचैनी’ की शिकायत करते हुए अपने एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।

 चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ‘बेचैनी’ की शिकायत करते हुए अपने एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। खट्टर ने कहा, ‘‘अपने आधिकारिक निवास पर आज सुबह कुछ बेचैनी महसूस करने के बाद उन्होंने अपने पूर्वनियोजित कार्यक्रमों में से एक को रद्द कर दिया। हालांकि बाद में चिकित्सकों ने पाया कि उन्होंने खुद को काम में बहुत ज्यादा उलझा दिया था और कम नींद मिलने के कारण उनकी यह हालत हुई।’’

उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार भाजपा के मुख्यमंत्री बनने वाले खट्टर का रोजाना का कार्यक्रम व्यस्तता से भरा रहता है और वे देर रात तक काम करते हैं, जिसके कारण आराम के लिए बहुत कम समय मिल पाता है। उन्होंने कहा, ‘‘दिन के समय भी वह एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और बीच में कोई आराम नहीं होता। डॉक्टरों का कहना है कि इस कारण उन्हें थकान हो गई होगी। उन्होंने खट्टर को थोड़ा आराम करने की सलाह दी है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि एक कार्यक्रम को छोड़कर, मुख्यमंत्री के अन्य सभी कार्यक्रम सामान्य दिनचर्या के अनुरूप जारी रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़