खट्टर ने कहा कि राहुल गांधी को सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए

Khattar
प्रतिरूप फोटो
ANI

कांग्रेस के पूर्व प्रमुख गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चीन और भारतीय सेना के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर शनिवार को उनपर निशाना साधा और कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व प्रमुख गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है।

खट्टर ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी ने एक बार फिर से एक अपरिपक्व बयान देकर ये बता दिया कि उन्हें देश और देश की भावनाओं से कोई मतलब नहीं है। जिस वक्त में हमारे सैनिक चीन को ज़ोरदार और माकूल जवाब दे रहे हैं, ऐसे में राहुल गांधी का ये बयान सेना और पूरे देश के मनोबल को तोड़ने वाला है।” उन्होंने लिखा, “मैं इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ और कहना चाहता हूँ कि सबसे पहले तो वो सेना व देश से माफी मांगें। भले ही राहुल गांधी और उनकी पार्टी कैसी भी गंदी राजनीति करें, लेकिन ये पूरा देश एक मज़बूत नेतृत्व में अपनी सेना के साथ खड़ा है और उनके शौर्य पर हमेशा गर्व करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़