सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है खट्टर सरकार: महिला कांग्रेस

khattar-sarkar-has-lost-the-moral-right-to-live-in-power-says-mahila-congress
[email protected] । Sep 17 2018 3:55PM

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने हरियाणा में 19 वर्षीय बोर्ड टॉपर छात्रा के साथ कथित तौर पर हुए सामूहिक बलात्कार की घटना में शामिल लोगों को फांसी देने की मांग की।

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने हरियाणा में 19 वर्षीय बोर्ड टॉपर छात्रा के साथ कथित तौर पर हुए सामूहिक बलात्कार की घटना में शामिल लोगों को फांसी देने की मांग की और आरोप लगाया कि राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने पीड़ित लड़की के परिवार से मुलाकात के बाद एक बयान जारी कर कहा, ‘इस तरह की घटनाओं के लिए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार जिम्मेदार है। इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। मुख्यमंत्री सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं और उनको अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।'

देव ने कहा, 'एक तरफ भाजपा सरकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और दूसरी ओर उनके शासित राज्यों में ही पढाई के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाली बेटियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार के मामले सामने आ रहे हैं।' उन्होंने दावा किया कि यह राज्य सरकार की लचर कानून-व्यवस्था का ही परिणाम है कि एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

रेवाड़ी की रहने वाली छात्रा (19) को बीते बुधवार को पड़ोसी महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में एक बस स्टॉप से अगवा कर लिया गया था और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस मामले में निशू नाम के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी जारी है। एक आरोपी सेना का जवान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़