बिहार, यूपी, बंगाल और आंध्र प्रदेश में खेल बड़े रूप में हुआ: शत्रुघ्न

khel-in-bihar-up-bengal-and-andhra-pradesh-in-large-form-shatrughan
अभिनय आकाश । May 23 2019 9:38PM

अपनी हार के बाद प्रतिक्रिया देत हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''खेल बड़े रूप में हुआ, मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में लेकिन इन सब बातों के लिए बात करने का यह सही वक्त नहीं है।

पटना। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजें आ चुके हैं। देश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक पटना साहिब सीट से भारतीय जनता पार्टी नेता व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जीत दर्ज की। इस सीट पर हुई जबरदस्त भिड़ंत में फिल्म अभिनेता व दो बार के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए।

इसे भी पढ़ें: मंझे से मंझे खिलाड़ियों को रौंदते हैं भाजपा अध्यक्ष, ऐसा रहा शाह का सफरनामा

अपनी हार के बाद प्रतिक्रिया देत हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'खेल बड़े रूप में हुआ, मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में लेकिन इन सब बातों के लिए बात करने का यह सही वक्त नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई दी। शत्रुघ्न ने शाह को रणनीति बनाने वाला महारथी भी बताते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देता हूं, जो कि एक बेहतरीन रणनीतिकार हैं। रवि शंकर प्रसाद को जीत की बधाई देते हुए सिन्हा ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि पटना अब स्मार्ट सिटी बनेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़