ठाणे में किराना दुकान मालिक की घर में घुस कर हत्या
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दो अज्ञात लोगों ने 48 वर्षीय एक किराना दुकान मालिक की हत्या कर दी। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दो अज्ञात लोगों ने 48 वर्षीय एक किराना दुकान मालिक की हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि भिवंडी के सोनाले गांव में किराना दुकान मालिक सुरेश मिश्रीलाल गुप्ता और उनकी पत्नी दुकान में सो रहे थे, तभी देर रात करीब सवा दो बजे दो व्यक्ति दुकान का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुये।
उन्होंने कथित तौर पर गुप्ता दंपति से पैसे की मांगे, लेकिन जब उन्होंने पैसे देने में असमर्थता जाहिर की, तो उन्होंने गुप्ता दंपति पर हमला कर दिया। जब गुप्ता दंपति ने शोर मचाया तो बदमाशों ने धारदार हथियार से मौके पर ही दुकान मालिक की हत्या कर दी और वहां से भाग गये। मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर भिवंडी तालुका पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 460 (बिना अनुमति घर में घुसने) और 34 (कई लोगों द्वारा गलत इरादे से किया गया कार्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अन्य न्यूज़