जारी रहेगा किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- कानून वापसी नहीं तो घर वापसी भी नहीं

Rakesh Tikait
अंकित सिंह । Feb 2 2021 3:17PM

उन्होंने कहा कि नौजवानों को बहकाया गया, उन्हें लाल किले का रास्ता बताया गया था ताकि पंजाब की कौम बदनाम हो। उन्होंने दावा किया कि किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से सरकार को चेताया है और कहा है कि अगर कानून वापस नहीं होती है तो घर वापसी नहीं होगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अक्टूबर तक यह आंदोलन चलेगा। फिलहाल यह खत्म नहीं होगा। अक्टूबर के बाद ही यह निर्णय किया जाएगा कि आगे क्या करना है। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार के साथ बातचीत चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों को बहकाया गया, उन्हें लाल किले का रास्ता बताया गया था ताकि पंजाब की कौम बदनाम हो। उन्होंने दावा किया कि किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई।

आंदोलन को मिल रही राजनीतिक समर्थन पर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर विपक्ष हमारा समर्थन करने के लिए आ रहा है तो इसमें कोई समस्या नहीं है लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। अगर नेता आते हैं तो हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक को किसानों ने नहीं रोका है, यह पुलिस बैरिकेडिंग के कारण हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़