DPIIT के सेक्रेटरी गुरुप्रसाद महापात्र इन क्षेत्रों में किए थे सराहनीय काम, कोरोना से निपटने के लिए उठाए ये कदम

guruprasad mahapatra

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश ने कई नामचीन हस्तियों को खो दिया है। ऐसे में अब उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव डॉ। गुरुप्रसाद महापात्र शनिवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया। गुरुप्रसाद महापात्र के निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। ऐसे में सबसे पहले एक नजर गुरुप्रसाद महापात्र की जिंदगी पर डालते हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश ने कई नामचीन हस्तियों को खो दिया है। ऐसे में अब उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव डॉ। गुरुप्रसाद महापात्र शनिवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया। गुरुप्रसाद महापात्र के निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। 

ऐसे में सबसे पहले एक नजर गुरुप्रसाद महापात्र की जिंदगी पर डालते हैं।

  •  गुरुप्रसाद महापात्रा वाणिज्य मंत्रालय में बतौर ज्वांइट सेक्रेटरी काम कर चुके थे। 
  • 1986 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस रहे। 
  • स्पेशल इकनॉमिक जोन में गुरुप्रसाद महापात्र ने काफी काम किया।
  • 1 अगस्त 2019 को उद्योगों के प्रमोशन और आंतरिक ट्रेड विभाग के सेक्रेटरी बनाए गए। 
  • उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को आगे बढ़ाने के लिए मदद की। 

  • आपको बता दें कि गुरुप्रसाद महापात्र प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्र सरकार में काम करने के साथ-साथ गुजरात सरकार में भी काम कर चुके थे। प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा सचिव महापात्र के निधन से दुखी हूं। मैंने गुजरात और केंद्र में उनके साथ व्यापक रुप से काम किया। 

वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महापात्र के निधन से देश ने एक सक्षम प्रशासक को खो दिया है। रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने लिखा महापात्र एक काफी योग्य और सक्षम अधिकारी थे। विप्रो के चेयरमैन ऋषद प्रेमजी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक जोश वाले अधिकारी के रुप में याद रखा जाएगा। 

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ट्वीट डॉ गुरुप्रसाद महापात्र एक काफी सक्षम और मेहनती अधिकारी थे. अमित शाह ने उनके परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मैं उनके निधन से काफी दुखी हूं. उन्होंने देश की लंबे समय तक सेवा की. 

गुरुप्रसाद महापात्रा ने कोरोना के दौरान किए ये काम

  • गुरुप्रसाद महापात्रा ने कोरोना महामारी के दौरान भी कई उल्लेखनीय काम किए. जिसमें से ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रमुख कार्य हैं. कोविड-19 से प्रभावित रोगियों के उपचार में मेडिकल ऑक्सीजन एक महत्वपूर्ण घटक है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र की अध्यक्षता में अधिकारियों का एक अंतर-मंत्रालयी अधिकार प्राप्त समूह (ईजी-2) जिसमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय आदि सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, का मार्च - 2020 में कोविड महामारी के दौरान गठन किया गया था. 
  • इसका उद्देश्य प्रभावित राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन सहित अनिवार्य मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की करना था। पिछले एक साल से, ईजी-2 प्रभावित राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन सहित अनिवार्य मेडिकल उपकरणों की सहज आपूर्ति को सुगम बनाता रहा है और इसकी निगरानी करता रहा है और समय-समय पर उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का समाधान करता रहा है। 
  •  बढ़ते कोविड मामलों के वर्तमान संदर्भ में ईजी-2 लगातार बैठकें करता रहा है और राज्‍यों को विशेष रूप से मेडिकल ऑक्‍सीजन आपूर्ति से संबंधित अनिवार्य मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति को सुगम बनाता रहा है। ईजी-2 आवश्यकता के अनुसार राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुगम बनाने के लिए राज्‍यों, ऑक्सीजन विनिर्माताओं और अन्य हितधारकों के साथ नियमित रूप से बैठकें और परस्‍पर बातचीत करता रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़