जानिए कौन हैं, Naresh Balyan, जिनकी कुख्यात गैंगस्टर से नाम जुड़ने के कारण हो चुकी है गिरफ्तारी ? चुनाव से पहले बिगड़ी 'AAP' की हालत

Naresh Balyan
प्रतिरूप फोटो
ANI
Anoop Prajapati । Dec 6 2024 9:20PM

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक और नेता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कु्छ दिन पहले जबरन वसूली के मामले में क्राइम ब्रांच ने नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका नाम विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक और नेता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कु्छ दिन पहले जबरन वसूली के मामले में क्राइम ब्रांच ने आप नेता नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका नाम विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर व विधायक के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली के लेकर बातचीत हो रही है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा का कहना है कि नरेश बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं।

जानिए कौन हैं नरेश बाल्यान?

विधायक नरेश बाल्यान का जन्म 22 नवंबर 1976 को हुआ था। वे उत्तम नगर से विधायक हैं। उत्तम नगर सीट पश्चिमी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है। साल 2015 में उन्होंने पहली बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और बीजेपी के पवन शर्मा को 30 हजार से अधिक वोटों से हराया था। उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। उनकी पत्नी पोश एक टीचर हैं।

आप नेता पर क्या लगा आरोप?

आम आदमी के नेता नरेश बाल्यान पर साल 2023 में एक व्यापारी से फिरौती मांगने का आरोप लगा है। इसी मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। नरेश बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें वे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान से बातचीत कर रहे हैं। दोनों के बीच व्यापारियों और बिल्डरों से रंगदारी मांगने के बारे में चर्चा हो रही है। बीजेपी ने इस ऑडियो को जारी किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़