Kolkata rape case में पीड़िता के माता पिता का आया बयान, कहा हमारा सब खत्म हो गया...

doctor protest2
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 16 2024 10:20AM

रेप और हत्या के मामले में देश भर के डॉक्टर्स के बीच जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। देश भर में डॉक्टर्स इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है और प्रदर्शन, काम बंद हड़ताल करके हुए अपना रोष प्रकट कर रहे है। इस मामले में अब पीड़िता के माता का बयान भी सामने आया है।

 कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देश भर के डॉक्टर्स के बीच जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। देश भर में डॉक्टर्स इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है और प्रदर्शन, काम बंद हड़ताल करके हुए अपना रोष प्रकट कर रहे है। इस मामले में अब पीड़िता के माता का बयान भी सामने आया है।

पीड़िता के माता-पिता ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में बताया कि हमारे साथ आज करोड़ों लोग खड़े हैं। हमने जब अंतिम बार अपनी बेटी को देखा तो हमारा भी जीवन खत्म हो गया था। हमारे लिए सब कुछ खत्म हो चुका है और हम सिर्फ इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। 

बेटी ने अस्पताल की परेशानियां की थी साझा 
आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने कई परेशानियों को अपने ऑफिस में साझा भी किया था। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को मेरी बेटी के लिए लाल किले की प्राचीन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोला है। सरकार पर भरोसा है पर सीबीआई का कहना है की जांच से ही जवाब मिलेगा। 

सीबीआई ने की पीड़िता के परिवार से बात
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को महिला डॉक्टर के घर का दौरा किया, जिनकी कोलकाता के एक अस्पताल में कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि अपनी जांच के तहत सीबीआई के अधिकारियों ने महिला डॉक्टर के माता-पिता से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारियों ने अस्पताल से फोन आने के समय पर गौर किया, जिसमें उन्हें उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी गयी थी। अधिकारियों ने उनसे उनकी बेटी के दोस्तों के बारे में भी पूछा और यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या पीड़िता ने राजकीय आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किसी परेशानी की शिकायत की थी, जहां वह स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर थीं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़