कोपारडी बलात्कार मामले के आरोपी को मृत्युदंड मिलेः हजारे

[email protected] । Jul 19 2016 2:17PM

अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में 15 साल की एक लड़की के साथ बर्बर बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है।

मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में 15 साल की एक लड़की के साथ बर्बर बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। हजारे ने एक बयान में कहा, ‘‘मामला त्वरित अदालत में चलना चाहिए और दोषियों को फांसी पर टांग दिया जाना चाहिए।’’ कोपारडी में बीते सप्ताह एक किशोरी के साथ तीन पुरूषों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था और उसके पूरे शरीर पर घाव कर दिए गए थे। इसके बाद उन्होंने पीड़िता को गला घोंटकर मार डाला था।

इस घटना के बाद लोगों भारी गुस्सा पैदा हो गया और राजनीतिक रूप से एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला जाना भी शुरू हो गया। कांग्रेस ने ‘नैतिक आधार’ पर फडणवीस का इस्तीफा मांगा है। विधानसभा में सोमवार को विपक्ष के हंगामे के बाद बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस घृणित अपराध में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होगी। जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम को इस मामले में लोक अभियोजक बनाया गया है और सरकार ने पीड़िता के परिवार को पांच लाख रूपए की सहायता दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़