कोटा में एक ओर कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या की

[email protected] । Jan 20 2017 3:28PM

कोटा के एक कोचिंग संस्थान की छात्रा तान्या राणा ने अपने कमरे में गुरुवार रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली। कुनाडी थाना पुलिस ने यह जानकारी दी।

जयपुर। कोटा के एक कोचिंग संस्थान की छात्रा तान्या राणा ने अपने कमरे में गुरुवार रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली। कुनाडी थाना पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एलएन कोचिंग संस्थान में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहीं हिमाचल प्रदेश की तान्या राणा ने छत के पंखें से लटक कर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए कोटा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस ने मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है, परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

गौरतलब है कि आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में पिछले सप्ताह ही कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तनाव रहित रहने के लिए वृहद स्तर पर शिविर लगाकर तनावमुक्त रहने के गुर सिखाये थे। कोटा जिला प्रशासन कोंचिग संस्थानों की सहायता से विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहा है बावजूद इसके कोंचिग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आत्महत्या करने का सिलसिला रूक नहीं रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़