आम्बेडकर जयंती पर महू के स्मारक पहुंचने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे कोविंद

Kovind Will be the first President to visit the memorial at Ambedkar Jayanti
[email protected] । Apr 13 2018 6:15PM

इंदौर के अ​तिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) कैलाश वानखेड़े ने बताया कि राष्ट्रपति जिले के करीब चार घंटे के दौरे के तहत कल दोपहर महू पहुंचेंगे। वह सैन्य छावनी क्षेत्र में आम्बेडकर के स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

इंदौर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डॉ. बीआर आम्बेडकर की 127वीं जयंती पर कल 14 अप्रैल को उनकी जन्मस्थली महू में संविधान निर्माता के स्मारक पहुंचेंगे। यह बात इतिहास में दर्ज हो जायेगी, क्योंकि वह दशक भर पहले लोकार्पित स्मारक में आम्बेडकर जयंती के मौके पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बन जायेंगे।

इंदौर के अ​तिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) कैलाश वानखेड़े ने बताया कि राष्ट्रपति जिले के करीब चार घंटे के दौरे के तहत कल दोपहर महू पहुंचेंगे। वह सैन्य छावनी क्षेत्र में आम्बेडकर के स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने पुष्टि की कि कोविंद आम्बेडकर जयन्ती पर महू के स्मारक पहुंचने वाले देश के पहले राष्ट्रपति होंगे। वानखेड़े ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने आम्बेडकर जयंती पर महू में हर साल की तरह "सामाजिक समरसता सम्मेलन" आयोजित किया है। राष्ट्रपति का इस सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

एडीएम ने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत कल महू में आम्बेडकर जयन्ती के विभिन्न कार्य​क्रमों में शिरकत करने वाली हस्तियों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आम्बेडकर जयंती पर महू में संविधान निर्माता के करीब दो लाख अनुयायियों के जुटने की उम्मीद है। हर बार की तरह इनके भोजन, आवास और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर 14 अप्रैल 2016 को संविधान निर्माता के महू स्थित स्मारक पहुंचकर इतिहास रचा था। वह स्मारक पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये थे। आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू के काली पलटन इलाके में हुआ था। प्रदेश सरकार ने उनकी जन्मस्थली पर बनाये गये स्मारक को 14 अप्रैल 2008 को उनकी 117 वीं जयन्ती के मौके पर लोकार्पित किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़