कोझिकोड विमान हादसे पर बोले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, खबर सुनकर बेहद दुखी हूं

K Palaniswami

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि मैं कोझिकोड में विमान दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कोझिकोड विमान दुर्घटना में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। पलानीस्वामी ने कहा कि वह केरल के कोझिकोड में विमान हादसे की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा, ‘‘मैं कोझिकोड में विमान दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। मैं ईश्वर से पीड़ितों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोझिकोड विमान हादसे पर बोले AAI चीफ, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सुधार के लिए उठाएंगे कदम 

दुबई से 191 लोगों को लेकर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच उतरते समय हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरी। अधिकारियों ने कहा कि गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि वे एयर इंडिया विमान हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।मैं ईश्वर से पीड़ितों के परिवारों को शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिएप्रार्थना करता हूं।” 

इसे भी पढ़ें: केरल विमान हादसे में जान गंवाने वाले 18 लोगों में एक कोरोना पॉजिटिव

दिग्गज अभिनेता कमल हसन ने कहा, ‘‘कोझिकोड दुर्घटना में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, पीएमके युवा शाखा के नेता और राज्यसभा सांसद डॉ अंबुमणि रामदास और डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़