कुमार विश्वास ने राजस्थान चुनाव के लिए कमर कसी

[email protected] । Jun 17 2017 10:18AM

आम आदमी पार्टी में मतभेद के बावजूद पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। विश्वास राजस्थान के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों के साथ 19 जून को बैठक करेंगे साथ ही 25 जून को राज्य का दौरा करेंगे।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) में मतभेद के बावजूद पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। विश्वास राजस्थान के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों के साथ 19 जून को बैठक करेंगे साथ ही 25 जून को राज्य का दौरा करेंगे। यह कदम नव नियुक्त कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेई के विश्वास पर निशाना साधने के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य के चुनाव के दौरान विश्वास गोवा में बीच का नजारा दिखाने वाले एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे।' आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने भी विश्वास पर राजस्थान कांग्रेस पर हमला करने लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाा था।

विश्वास के नजदीकी एक नेता ने कहा, 'हम अपने साथ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के स्वयं सेवियों को भी साथ ले जाएंगे और राजस्थान चुनाव लड़ेंगे।' विश्वास राजस्थान के लोगों और स्वंय सेवियों से मुलाकात करते रहे हैं। उन्होंने कृषि से जुड़े मुद्दों की जानकारी के लिए जाट नेता रामपाल जाट से भी आज मुलाकात की। पिछले कुछ समय से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और विश्वास के बीच मनमुटाव की खबरें हैं । दरार उस वक्त सामने आई जब विश्वास ने चुनाव में हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को जिम्मेदार ठहराने की पार्टी की अधिकारिक लाइन के साथ जाने से इनकार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़