चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कुशवाहा को जमानत

[email protected] । Apr 24 2017 4:19PM

बिहार के कटिहार जिले की एक अदालत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवहा को आठ साल पूर्व के चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज जमानत दे दी।

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले की एक अदालत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवहा को आठ साल पूर्व के चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज जमानत दे दी। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार ने कुशवाहा के 2009 के लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के उक्त मामले में आज स्वयं अदालत के समक्ष उपस्थित होने पर दस हजार रूपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

कुशवाहा के अदालत के समक्ष उपस्थित होने के अवसर पर न्यायाधीश ने सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोगों की उपस्थिति पर आपत्ति जताते हुए उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा। राजग के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कथित बेनामी संपत्ति को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर लगाए गए आरोप की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख और उनके परिवार ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति कैसे अर्जित की इसकी जांच जरूर होनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़