रमजान में संघर्ष विराम के दौरान कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में आई कमी
[email protected] । Jul 25 2018 8:06PM
सरकार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में इस साल रमजान में संघर्ष विराम के दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आयी है।
नयी दिल्ली। सरकार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में इस साल रमजान में संघर्ष विराम के दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आयी है। गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। अहीर ने बताया कि केन्द्र सरकार ने गत 16 मई को कश्मीर में तैनात सेना और सुरक्षा बल के जवानों को रमजान के दौरान आक्रामक अभियान नहीं चलाने का निर्देश दिया था।
उन्होंने बताया कि इस साल 17 मई से 17 जून तक राज्य में पत्थरबाजी की 117 घटनायें दर्ज की गयी। जबकि इससे पहले 15 अप्रैल से 16 मई तक राज्य में पत्थरबाजी की 219 घटनायें हुयी थीं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़