लालू बोले- वाजपेयी का खराब स्वास्थ्य साजिश, भाजपा बिफरी

[email protected] । Feb 22 2017 2:47PM

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य के पीछे साजिश की आशंका जताकर उसकी जाँच कराने की लालू प्रसाद की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि लालू गम्भीर नेता नहीं हैं।

बलिया। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य के पीछे साजिश की आशंका जताकर उसकी जाँच कराने की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि लालू गम्भीर नेता नहीं हैं। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में लालू द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की खराब सेहत को साजिश बताये जाने के सवाल पर कहा कि लालू की बात को कोई गम्भीरता से नहीं लेता। ''लालू की पार्टी बिहार की महागठबंधन सरकार की प्रमुख घटक है, मगर इसके बावजूद वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनको गम्भीरता से नहीं लेते।''

उन्होंने कहा कि लालू तो विरोधी पक्ष के नेता हैं, लिहाजा वह हमारा विरोध तो करेंगे ही। मालूम हो कि लालू ने मंगलवार को रायबरेली में आरोप लगाया कि मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किनारे करके उनके साथ गलत किया गया है। उनको कोई गोली खिलाकर सुला दिया गया है। इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि गोधरा कांड होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी ने मोदी को फटकारा था। आडवाणी ने मोदी को बचा लिया था, लेकिन मोदी ने आडवाणी को भी किनारे कर दिया। नीतीश कुमार की भाजपा से कथित नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि नीतीश के भविष्य के कदम के बारे में सिर्फ कयास ही लगाये जा सकते हैं।

सिंह ने काला धन के मामले पर किसी भी राजनेता पर कोई कार्रवाई ना होने के बारे में कहा कि 3 माह में जाँच पूरी नहीं हो पायेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं करती। भाजपा वोट बैंक बनाने के लिये मजहबी आधार पर किसी वर्ग को प्रोत्साहित करने की भी पक्षधर नहीं है। सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का ‘अननेचुरल गठजोड़’ भाजपा की सरकार बनाने में मददगार साबित होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़