लालू ने भाजपा पर साधा निशाना, इस चुनाव कमल के फूल का बटन नहीं दबाना

lalu-aims-at-targeting-bjp-not-pressing-lotus-flower-button-in-election

लालू ने ट्वीटर के जरिए मोदी सरकार पर आरोप लगाया उसने नोटबंदी ही नहीं रोज़गार बंदी भी की है और युवाओं की सोचबंदी भी...अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी।

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीटर के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर नोटबंदी और रोजगार बंदी करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि अब जनता कमल के फूल की वोटबंदी करेगी। लालू ने ट्वीटर के जरिए मोदी सरकार पर आरोप लगाया उसने नोटबंदी ही नहीं रोज़गार बंदी भी की है और युवाओं की सोचबंदी भी...अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू वर्तमान में रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जेल में फोन से सियासत पर नीतीश ने की शिकायत, वार्ड की हुई जांच

लालू के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीटर के जरिए बताया है वे जल्द ही एक गाना लॉन्च करने वाले हैं जिसके बोल  न्याय के इस रण में लोकतंत्र की ख़ातिर करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा, हर अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ इस बार मिलकरकरे के बा - लड़े के बा - जीते के बा... होंगे ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़