राफेल सौदे पर मोदी पर बरसे लालू, कहा- भाई भतीजावाद और रिश्वत की आती है बू

Lalu attacks Modi government over Rafale deal
[email protected] । Feb 10 2018 9:53AM

राजद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोला। कई ट्वीट करके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया

पटना। राजद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोला। कई ट्वीट करके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सौदे में ‘भाई भतीजावाद और रिश्वत की बू आती है’। लालू ने भाजपा पर ‘इस तरह के गुप्त सौदों से चुनावों के लिए खूब धन एकत्रित करने’ का आरोप लगाया। 

राजद प्रमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘राफेल सौदे की जानकारियां देश के सामने सार्वजनिक नहीं हो सकतीं? क्योंकि इसमें भाई भतीजावाद और घूस की बू आती है? एमआरसीए क्यों हटाया गया? क्योंकि गुप्त तरीके से नया सौदा किया गया, अत: भ्रष्टाचार हुआ? भाजपा इस तरह के सौदों से चुनावों के लिए खूब धन एकत्रित कर रही है।’

लालू 23 दिसंबर से रांची में जेल में बंद हैं जब उन्हें एक विशेष सीबीआई अदालत ने देवघर कोषागार से धन निकालने में धोखाधड़ी के मामले में साढे तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध रूप से धन निकालने से जुड़े एक अन्य मामले में में पांच साल की सजा हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़