चारा घोटाले के मामले में पेश हुए लालू प्रसाद और जगन्नाथ

[email protected] । Jun 9 2017 4:54PM

करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के मामले में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र एवं अन्य आरोपी आज एक विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए।

रांची। करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के मामले में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र एवं अन्य आरोपी आज यहां एक विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए। राजद अध्यक्ष लालू और जगन्नाथ मिश्र 1990 के दशक में देवघर कोषागार से 96 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकालने से संबंधित मामले में शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए।

अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 जून की तारीख तय की। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 2013 में चारा घोटाले के मामले में जगन्नाथ मिश्र, लालू प्रसाद और अन्य आरोपियों को दोषी ठहराया था। उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने व्यवस्था दी थी कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले के चारों मामलों में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। शीर्ष अदालत ने झारखंड उच्च न्यायालय के एक आदेश को रद्द कर दिया था जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ षड्यंत्र के आरोपों को वापस ले लिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़