चारा मामले में सजा काट रहे लालू बोले, हक पे डटे रहने वालों में से हूँ मैं

lalu-prasad-yadav-uses-urdu-verse-to-say-he-has-not-lost-nerve-despite-failing-health
[email protected] । Jan 12 2019 7:26PM

राजद के प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि इंकलाब पसंदों की इक क़बील से हूं, जो हक़ पे डट गया उस लश्कर ए क़लील से हूं।

पटना। बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा कि खराब स्वास्थ्य और कैद में होने के बावजूद भी वे इंकलाब पंसद हक पे डटे रहने वालों में से हैं। लालू ने ट्वीट कर कहा कि इंकलाब पसंदों की इक क़बील से हूं, जो हक़ पे डट गया उस लश्कर ए क़लील से हूं। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे लालू ने आगे कहा कि मैं यूं ही दस्त ओ गरीबां नहीं ज़माने से, मैं जिस जगह पे खड़ा हूं किसी दलील से हूं।

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना BJP नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा निशाना

लालू के इस ट्वीट पर कुछ इसी अंदाज में पलटवार करते हुए सत्ताधारी जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार ने कहा, “लालू यादव जी, आपके लिए ही अर्ज किया है...लालू जी, आप यही सोचते हैं और यही कहते भी हैं- मैं भ्रष्टाचार पसंद इंसान में हूँ, जो दूसरों का हक़ मार ले उस तहरीर में हूँ।” संजय ने लालू के बारे में आगे कहा कि जमाने भर के गरीबों को ठगा है मैंने, फिर भी राजनीति करता, झूठी दलील से हूँ।

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला मामले में लालू को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा 'लालू-चौपाल' का आयोजन किए जाने के बारे में संजय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी, सुना है आप 'लालू-चौपाल' का आयोजन करने जा रहे हैं! 'लालू-चौपाल' में जनता को यह अवश्य बताइयेगा कि कैसे आपके पिता ने 15 वर्षों तक बिहार में जंगलराज वाला शासन चलाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़