राहुल के इस्तीफे की खबर पर बोले लालू, भाजपा के बिछाए जाल में ना फंसें

lalu-speaks-on-rahul-resignation
अंकित सिंह । May 28 2019 3:03PM

सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों को हटाने में लगे सभी विपक्षी दलों को इसे अपनी सामूहिक विफलता और गलत होने पर आत्मनिरीक्षण के रूप में स्वीकार करना चाहिए।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारण राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े रहने के फैसले पर लालू यादव ने अपनी बड़ी राय दी है। लालू ने राहुल का बचाव करते हुए कहा है कि उनका यह कदम कांग्रेस के लिए आत्मघाती हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ते हैं तो इसका प्रभाव ना सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि उन सभी सामाजिक और राजनैतिक ताकतों पर भी पड़ेगा जो RSS के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।  

बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि राहुल का इस्तीफा देना भाजपा के जाल में फंस जाना होगा। उन्होंने कहा कि जिस क्षण गांधी-नेहरू परिवार से परे किसी और ने राहुल की जगह ली, नरेंद्र मोदी-अमित शाह ब्रिगेड नए नेता को राहुल और सोनिया गांधी द्वारा "कठपुतली" के रूप में रिमोट से चित्रित करेंगे। यह अगले आम चुनाव तक उस पर खेलेंगे। राहुल को अपने राजनीतिक विरोधियों को ऐसा मौका नहीं देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी से मिले मोदी, चुनावी जीत पर लिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि यह सही है कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के खिलाफ विपक्ष चुनाव हार गया है। सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों को हटाने में लगे सभी विपक्षी दलों को इसे अपनी सामूहिक विफलता और गलत होने पर आत्मनिरीक्षण के रूप में स्वीकार करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़