बाघिन अवनी की मौत में किसी भी तरह की चूक की जांच की जाएगी: फड़णवीस

lapses-in-killing-of-tigress-avni-will-be-probed-says-devendra-fadnavis
[email protected] । Nov 5 2018 7:16PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बाघिन अवनी की हत्या की घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि प्रक्रिया में किसी भी तरह की चूक की जांच की जाएगी।

मु्म्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बाघिन अवनी की हत्या की घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि प्रक्रिया में किसी भी तरह की चूक की जांच की जाएगी। शार्प शूटर असगर अली ने शुक्रवार रात को टी1 के आधिकारिक नाम से पहचानी जाने वाली बाघिन बोराटी जंगल की कंपार्टमेंट संख्या 149 में मारा था। यह इलाका यवतमाल जिले के रालेगांव थाने के अधीन आता है।

पत्रकारों से बात करते हुए फड़णवीस ने कहा, ‘(बाघिन के) के मारे जाने पर किसी को भी कोई खुशी नहीं है। वन विभाग ने यह फैसला किया क्योंकि उसने (बाघिन ने) 13-14 लोगों को मार डाला था। इसपर कुछ संदेह है कि बाघिन को पहले गोली लगी या फिर बेहोश करने के लिए तीर मारा गया। इस तथ्य की जांच की जाएगी।’ फड़णवीस ने कहा कि उन्हें मुहैया कराई गई प्राथमिक रिपार्ट के अनुसार बाघिन को उस वक्त गोली मारी गई जब बाघिन ने उसे (बाघिन को) बेहोश करने की कोशिश कर रहे वनकर्मी पर हमला कर दिया।

बाघिन के मारे जाने के मामले पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बयान पर सवाल किए जाने पर फड़णवीस ने कहा कि मंत्री ने सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। आज महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी मेनका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केन्द्रीय मंत्री को मामले की उचित जानकारी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़