सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकियों को किया ढेर

lashkar-e-taiba-s-six-terrorists-carried-out-huge-successes-for-security-forces
[email protected] । Nov 23 2018 2:14PM

उन्होंने बताया कि उस इलाके में एक आतंकी ठिकाना होने के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार की रात वागाहामा सुक्तिपुरा के तलहटी क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इस साल के सबसे सफल अभियानों में से एक के तहत, अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के वागाहामा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में लश्कर के छह आतंकवादी मारे गये।’’ 

उन्होंने बताया कि उस इलाके में एक आतंकी ठिकाना होने के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार की रात वागाहामा सुक्तिपुरा के तलहटी क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया, ‘‘तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब छुपे हुये आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गये और उनके ठिकाने से छह हथियार बरामद किये गये।’’ 

उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान आजाद मलिक, यूनिस शफी, शाहिद बशीर, बासित इश्तियाक, आकिब नजर और फिरदौस नजर के रूप में हुई है। ये सब यहां के स्थानीय निवासी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़