देर रात 15 प्रत्याशियों को जिलाधिकारी ने दिया जीत का सर्टिफिकेट

varanasi

आयोग को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर ही विजेता प्रत्याशी के नाम वेबसाइट पर दर्ज किए जाते हैं। इसके अलावा अपना नाम घोषित होने और प्रमाण पत्र के इंतजार में प्रत्याशी व सपा समेत विभिन्न दलों के नेता जिला मुख्यालय पर डटे रहे।

वाराणसी जिला पंचायत सदस्य का परिणाम सोमवार की रात 12 बजे तक प्रशासन की ओर से फाइनल नहीं किया जा सका। ब्लाक पर वोटों की गिनती पूर्ण होने के बाद सभी प्रत्याशियों को इसके लिए रात सात बजे कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय बुलाया गया। जिला पंचायत सदस्य के लिए विजयी प्रत्याशियों को देर रात जिला मुख्यालय पर प्रमाण पत्र वितरण का कार्य शुरू हुआ। इसे राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी घोषित किया जाता रहा। रात लगभग डेढ़ बजे तक वाराणसी से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 15 प्रत्याशियों के नाम विजेता के रूप में दर्ज हुए थे। आयोग को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर ही विजेता प्रत्याशी के नाम वेबसाइट पर दर्ज किए जाते हैं। इसके अलावा अपना नाम घोषित होने और प्रमाण पत्र के इंतजार में प्रत्याशी व सपा समेत विभिन्न दलों के नेता जिला मुख्यालय पर डटे रहे।


जिला पंचायत वार्ड - उम्मीदवार -प्राप्त वैध मत -- आरक्षण

1 - चोलापुर प्रथम - राधिका -12761 -- महिला

2 - चोलापुर द्वितीय - अजनी नन्दन -5178-- अनारक्षित

3 - चोलापुर तृतीय - बबिता सोनकर -4303- अनुसूचित जाति महिला

4. चोलापुर चतुर्थ - राजेश -5349 - अनारक्षित

5- चोलापुर पंचम - सरोज -6274 -अनुसूचित जाति महिला

6- बड़ागाव प्रथम - अर्चना - 5031 - अन्य पिछड़ा वर्ग

7- बड़ागांव तृतीय- सुनील कुमार वर्मा -8747 '' अनारक्षित

8- बड़ागांव चतुर्थ - शैलेंद्र कुमार यादव- 3750'' अनारक्षित

9- काशी विद्यापीठ चतुर्थ-- चंद्रा यादव-6187 - अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

10- हरहुआ तृतीय - पुष्पाजली -6708-- पिछड़ा

11-आराजीलाइन्स द्वितीय - रेनू -10706 - पिछड़ा वर्ग

12- आराजीलाइन तृतीय - जितेंद्र सिंह - 5756 अनारक्षित

13- आराजीलाइन्स चतुर्थ - सुनिल कुमार सिंह -8799- अनारक्षित

14 - आराजीलाइन्स पंचम - ललित -7635-- पिछड़ा वर्ग

15 - आराजीलाइन्स षष्टम - दर्शन यादव -6312-- पिछड़ा वर्ग

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़