#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 07 Oct 2019

latest-breaking-news-in-hindi-of-07-oct-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

आरे जंगल मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, पेड़ों की कटाई पर लगाई रोक

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए काटे जा रहे आरे कालोनी में पेड़ों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सर्वोच्च अदालत ने महाराष्ट्र सरकार को पेड़ काटने पर रोक लगाने को कहा है, अदालत ने कहा कि अभी जितने पेड़ कट गए तो ठीक लेकिन आगे पेड़ नहीं कटेंगे और सभी गिरफ्तार लोगों को छोड़ने का आदेश दिया. पिछले एक हफ्ते से इस मामले पर मुंबई की सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा है, कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है .

तरन तारन ब्लास्ट केस में खुलासा, सुखबीर बादल पर आतंकी हमले की थी साजिश

पंजाब के तरन तारन में पिछले महीने हुए बम ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. आतंकियों के निशाने पर अकाली दल के प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल थे. आतंकियों ने सुखबीर बादल के अमृतसर दौरे के दौरान बम धमाका करने की साजिश रची थी. एनआईए ने 5 सितंबर को हुए तरन तारन ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी गुरजंत सिंह को पिछले हफ्ते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. इस ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि मुख्य आरोपी घायल हो गया था.

PMC बैंक घोटाले में बढ़ी सख्ती, पूर्व चेयरमैन 9 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में

मुंबई की एक अदालत ने रविवार को संकटग्रस्त पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) के पूर्व चेयरमैन एस. वरयाम सिंह को 9 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. मुंबई पुलिस की आर्थ‍िक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार देर रात माहिम से सिंह को गिरफ्तार किया था और रविवार को दंडाधिकारी न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया.


जम्मू-कश्मीर में 200 से 300 आतंकी सक्रिय, घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान भारत में आतंकियों की प्लांटिंग सीमापार से घुसपैठ कराने के लिए क्रॉस बॉर्डर फायरिंग भी लगातार कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार यह जानकारी दी. दिलबाग सिंह ने कहा कि राज्य में 200 से 300 आतंकवादी सक्रिय हैं और पाकिस्तान ने सर्दियों के शुरू होने से पहले ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में आतंकी घुसपैठ कराने के लिए सीमांत इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी है.

सोनिया गांधी ने स्वीकार किया शेख हसीना का निमंत्रण, मुक्तिसंग्राम की 50वीं वर्षगांठ पर जाएंगी बांग्लादेश

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ पर बांग्लादेश की यात्रा करने की वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण को रविवार को स्वीकार कर लिया. भारत की यात्रा पर आयीं शेख हसीना ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने दोनों देशों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. हसीना ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ में शामिल होने का न्यौता दिया. कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़