#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 03 August 2019

latest-hindi-news-of-03-august-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

महबूबा मुफ्ती ने कही भड़काऊ बातें, कश्मीर में सुरक्षा बढ़ी तो धर्म याद आ गया

जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के संबंध में कुछ संभावित बड़े फैसले को लेकर घाटी में बढ़ती अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘अब मामला आर-पार का हो चुका है और भारत ने जनता के बजाय जमीन को तरजीह दी है।'' महबूबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह राज्य के विशेष दर्जे के साथ छेड़छाड़ ना करें। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम के नतीजे अच्छे नहीं होंगे। महबूबा ने अन्य पार्टियों के नेताओं के साथ शुक्रवार रात को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और उनसे उन ‘‘अफवाहों को खारिज करने का अनुरोध किया जिससे घाटी में भय का माहौल पैदा हो गया है।’’

कश्मीरी नेताओं को राज्यपाल ने सुनाई खरी खरी, 'अनावश्यक डर का माहौल नहीं बनाएं'

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार रात को कहा कि अमरनाथ यात्रा को बीच में रोकने को अन्य मुद्दों के साथ जोड़कर ‘‘अनावश्यक भय’’ पैदा किया जा रहा है। उन्होंने राजनीतिक नेताओं से अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने तथा ‘‘अतिशयोक्तिपूर्ण अफवाहों’’ पर भरोसा ना करने के लिए कहने का अनुरोध किया। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख शाह फैसल और पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन तथा इमरान रजा अंसारी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की।

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक दुर्दांत आतंकवादी की मृत्यु हो गयी।

छत्तीसगढ़ में सुरक्ष बलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन राजनंद गांव के बगनादी पुलिस स्टेशन में चल रहा था। नक्सलियों के पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं।

देश के 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई में 4 फुट तक जलजमाव

देश के 15 राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात के वडोदरा शहर में बाढ़ जैसे हालात अभी भी बने हुए हैं। वहीं मुंबई में सुबह से तेज बारिश हो रही है। मायानगरी में कई जगहों पर 3 से 4 फीट पानी भर गया है। इधर दिल्ली-एनसीआर में भी अगले दो घंटे के भीतर तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़